“समस्तीपुर;विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगो ने किया हंगामा,किया रोड जाम
समस्तीपुर.सिंघिया.सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते वायरल फोटो मामले में विगत 14 अप्रैल को गिरफ्तार रोसड़ा उपकारा में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई। कैदी की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के उपरांत देर शाम शव सिंघिया पहुंचते ही परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सिंघिया बापू चौक के पास बीच सड़क पर शव को रखकर सिंघिया रोसरा, कुशेश्वरस्थान सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।
मृतक सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड निवासी पवन सिंह के पुत्र मोनू सिंह के रूप में की गई। परिजनों का आरोप है की मोनू को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा को लेकर पुलिस ने पिटाई की। पुलिस द्वारा पिटाई के कारण मोनू की हालत कारा में बिगड़ गई।
उपकारा प्रशासन ने मोनू को उपचार करवाने सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जब मोनू की हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सक ने मोनू को बेहतर उपचार करवाने डीएमसीएच रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर मोनू ने दम तोड़ दिया।