Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने 25 हजार का इनामी अपराधी किया गिरफ्तार:कई लूट कांडों में था शामिल

“समस्तीपुर  के ताजपुर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 25 हजार का इनामी अपराधी शातिर बदमाश अरुण सहनी को ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर चौक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी जिले के हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा गांव के संजीव साहनी का बेटा बताया गया है।

 

इस अपराधी पर जिले के सराय रंजन विद्यापति नगर और ताजपुर थाना क्षेत्र में लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़ा कई अपराध दर्ज है। इसमें इसकी तलाश की जा रही थी। इस अपराधी की गिरफ्तारी से इस इलाके की पुलिस ने राहत की सांस ली है।

 

 

पुलिस पदाधिकारी व गिरफ्तार बदमाश

घटना के संबंध में एएसपी संजय पांडे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों में फरार चल रहा टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अरुण सहनी ताजपुर चौक के पास छुप कर रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी की एक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे ताजपुर चौक के पास खड़े कर पकड़ लिया।

 

गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास

 

गिरफ्तार अपराधी पर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में पिछले साल अगस्त महीने में आर्म्स एक्ट से संबंधित मामला दर्ज है। इसके अलावा अपराधी पर घटहो थाना क्षेत्र में पिछले साल एक अगस्त को लूट के मामले में इस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी तरह पिछले साल जुलाई महीने में सरायरंजन थाना क्षेत्र में इस अपराधी ने सहयोगियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!