Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्त को पुलिस ने 1 देशी रिवॉल्वर तथा 1 देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

समस्तीपुर;पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में अगामी लोकसभा के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-21.04.2024 को समय करीब 04:00 बजे थानाध्यक्ष, बिभूतिपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बेलसंडीतारा निवासी 01. विश्वजीत कुमार एवं 02. आनंद कुमार दोनो पिता हरेराम राय ग्राम बेलसंडीतारा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर हरवे हथियार के साथ गाँव/समाज में दहशत फैला रहे है।

उक्त सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष, विभूतिपुर थाना के द्वारा थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ ग्राम बेलसंडीतारा पहुँचकर किया गया तथा उक्त दोनो अपराधर्की (01 विश्वजीत कुमार एवं 02 आनंद कुमार) को विधिवत निरूद्ध कर तलाशी लेने पर कमशः 01 विश्वजीत कुमार के पास से एक देशी रिवॉल्वर तथा 02. आनंद कुमार के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूश बरामद किया गया है। उक्त दोनो अपराधकर्मी 01. विश्वजीत कुमार एवं 02. आनंद कुमार दोनो पिता हरेराम राय ग्राम बेलसंडीतारा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है

* टीम में शामिल पदाधिकारी-

01. पु०अ०नि० आनंद कश्यप, थानाध्यक्ष, विभूतिपुर थाना, परि०पु०अ०नि० राहुल कुमार, विभूतिपुर थाना,पु०अ०नि० अरूण कुमार, विभूतिपुर थाना,पु०अ०नि० जैनेन्द्र शर्मा, विभूतिपुर थाना,स०अ०नि० विमल कुमार, विभूतिपुर थान,सि०/508 संजय राम, विभूतिपुर थाना, सि0/836 मनोज कुमार, विभूतिपुर थाना,म०सि०/1217 रशमी कुमारी, विभूतिपुर थाना।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!