समस्तीपुर;नून नदी में मिली युवती की लाश,गले पर दिखा निशान:जींस व सलवार पहन रखा था युवती
समस्तीपुर में बुधवार को नून नदी में वरूणा पुल के पास एक युवती का शव उपलाती अवस्था में मिला। युवती ने जींस व सलवार पहन रखा है। लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। उसके गले पर हल्का काला निशान पाया गया है। इससे आंशका जाहिर की जा रही है कि गला दबाकर युवती की हत्या की गई है। इसके बाद शव को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया गया। इधर, घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
मामला हलई थाना क्षेत्र का है। सूचना पर पहुंची हलई पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुल से गुजरने वाले लोगों ने नदी में उपलाता शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुल के पास नदी किनारे किसी युवक का चप्पल भी मिला है।उधर, आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या के बाद शव को यहां नदी में लाकर फेंका गया है। ताकि मामला डूबने का लगे। युवती के पहनावे से लग रहा है कि वह संपन्न परिवार से जुड़ी है।
पुलिस पहचान में जुटी
वहीं, हलई थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नदी से शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। आगामी 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। अगर उसके बाद परिवार के लोग नहीं आते हैं और पहचान नहीं हो पाती है तो शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा कराया जाएगा।