Thursday, December 26, 2024
Samastipur

“अंडर 20 फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम में समस्तीपुर के किशन पटेल व कुलवीर सिंह का चयन

समस्तीपुर।शाहपुर पटोरी.स्वामी विवेकानंद अंडर 20 फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार की टीम में पटोरी के किशन पटेल व सरायरंजन के कुलवीर सिंह का चयन किया गया है। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जारी खिलाड़ियों की 18 सदस्यीय सूची में समस्तीपुर जिले के दो खिलाड़ी किशन पटेल एवं सरायरंजन थाने के खेतापुर निवासी सुदर्शन प्रसाद सिंह एवं कृष्णा देवी के पुत्र कुलवीर सिंह का नाम की घोषणा की गई है।

नगर परिषद के चकसलेम निवासी हरे राम पटेल एवं गुड़िया पटेल के इकलौते पुत्र किशन बचपन से ही फुटबॉल खेलने में रुचि थी। बचपन में पटोरी के मैदान में अपने पिता एवं स्थानीय खिलाड़ियों को देखकर फुटबॉल खेलना सीखा। लाली के नाम से प्रसिद्ध किशन को पारिवारिक सपोर्ट मिलने के साथ साथ बंगाल में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाने वाले प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम शुक्रवार को रवाना हो चुकी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!