समस्तीपुर;अवैध रूप से हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा, पिस्टल,कट्टा,ऐयरगन सहित भारी मात्रा मे अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
समस्तीपुर! पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार निर्माण करने वाले फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिले के सिंघिया थाना कांड सं0-71/2024 दिनांक-02.04. 2024 घारा-25(1-AA)/25(1-AC)/25(1-A)/25(1-b)A/26(i)(ii)/35 Arms Act में तीन (03) अभियुक्तो की गिरफ्तारी, 02-पिस्टल, 03-देशी कट्टा, 01-ऐयरगन, 32-कारतूस, 22-खोखा, 03-ग्राण्डर मशीन, 04-ड्रिल मशीन, 02 पम्पसेट, 02-लोहा का हथौड़ा, अर्द्धनिर्मित हथियार, हथियार निर्माण में उपयोग में आने वाले अन्य समान (Raw Material) तथा हथियार निर्माण करने वाला उपकरण को बरामद किया है।
इसे लेकर रोसड़ा डीएसपी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-02.04.2024 को समय करीब 14:05 बजे थानाध्यक्ष सिंधिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मिरार निवासी 01 वैजनाथ शर्मा 02 जगरनाथ शर्मा एवं 03. अमरनाथ शर्मा तीनो पिता स्व० राम लखन शर्मा अपने घरो में लोहार का काम करते है तथा उसी के आड़ में अपने घर में अवैध रूप से हथियार निर्माण कर बेचते है व हथियार निर्माण करने वाला उपकरण रखे हुए है।
उक्त प्राप्त सूचना के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंधिया थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल के द्वारा ग्राम भिरार निवासी 01 वैजनाथ शर्मा 02 जगरनाथ शर्मा एवं 03. अमरनाथ शर्मा तीनो पे० स्व० राम लखन शर्मा के घर पर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के कम में इनलोगों के घर से कुल 02-पिस्टल, 03-देशी कट्टा, 01-ऐयरगन, 32-कारतूस, 22-खोखा, 03-ग्राण्डर मशीन, 04-ड्रिल मशीन, 02-पम्पसेट, 02-लोहा का हथौड़ा एवं हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले अन्य कई समान (Raw Material) तथा हथियार निर्माण करने वाला उपकरण को जप्त किया गया।
छापामारी के कम में तीनो को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ के क्रम में इनलोगो के द्वारा लोहा की काम करने की आड में अवैध हथियार का निर्माण कर खरीद /बिकी करने की बात को स्वीकार किये है तथा अन्य कई सार्थक सुत्र दिये है। जिसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है।
बरामदी मे अन्य समान अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा-06, पुराना कट्टा का भाग-01,अर्द्धनिर्मित मैगजिंन-01,अर्द्धनिर्मित लोहे का बैरल-03,अर्द्धनिर्मित ट्रिगर गार्ड -02,बैरल-01,लोहे का ड्रील मशीन-04,चदरा टीन का देशी कट्टा जैसा संरचना बना हुआ-03,ग्राण्डर मशीन-०३, आडी पत्ती-02,. रेती-०२, प्लास्टिक का बट-03 (कट्टा के उपर प्रयुक्त हेतु),. पम्प सेट-२, टीन का गोलाकार Cutting Wheel-20,लोहा का हथौड़ा-०२, लोहा का अलग-अलग साईज का बेलनाकार रॉड-05,लोहा का बेलनाकार रॉड नट लगा हुआ-01,लोहा का रॉड किनारे पर लोहा काटने व धार बनाने वाला पतर/ पत्थर लगा हुआ-02,लोहा का बेलनाकार पाइप-01 लोहा का रॉड-01, लोहा का चदरा Cutting किया हुआ-04 ,कट्टा के आकार के चमड़े का Cutting किया हुआ-01 है।
टीम में शामिल पदाधिकारी-पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सिंघिया कांड,, पु०अ०नि० मोनु राय, थानाध्यक्ष, हथौड़ी थाना,पु०अ०नि० छोटेलाल सिंह, शिवाजीनगर थाना,पु०अ०नि० दीपशिखा, सिंघिया कांड, पु०अ०नि० राजेन्द्र चौधरी, सिंधिया थाना,स०अ०नि० परशुराम सिंह, सिंघिया कांड, सशस्त्र बल के रिजर्व गार्ड शामिल है।