Friday, November 22, 2024
Samastipur

रामनवमी को लेकर समस्तीपुर शहर की इन सड़कों पर 11 बजे से रात 8 बजे तक परिचालन पर रोक,जान ले रूट

समस्तीपुर.रामनवमी को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम योगेन्द्र सिंह एवं एसपी विनय तिवारी ने सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर रामनवमी पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को कई दिशा निर्देश दिये गये हैं।

 

वहीं जिला सदर अनुमंडल क्षेत्र नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। इस दौरान प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में एक-एक पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति रहेगी। जबकि प्रत्येक नियंत्रण कक्ष मंे 10-10 पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी। मुफ्फसिल एवं नगर थाना क्षेत्र में 18-18 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं। वहीं जुलूस का लाईसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया जारी थी। जुलूस व मेला के दौरान असमाजिक तत्व के लोगों पर भी निगरानी रखी जायेगी। गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

 

इसमें सीसीटीवी और वीडियो ग्राफी के माध्यम से नजर रखी जायेगी। इसमें एक एम्बुलेंस रखा गया है। किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो उस दौरान उपयोग किया जायेगा। सभी जुलूस के साथ एक वीडियोग्राफर निश्चित रूप से प्रतिनियुक्त रहेगा। जो जुलूस अधिक संवेदनशील होगा और जिसमें काफी भीड़ होगी। इस जुलूस के साथ तीन वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्त रहेगा। वीडियोग्राफर जुलूस के विसर्जन होने तक साथ-साथ रहेंगे और लगातार विडियोग्राफी करते रहेंगे। इसे अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करायेंगे। जिले के विभिन्न स्थानों पर पूर्व से हो रही चैती दुर्गा पूजा को लेकर पूर्ण निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ ही रामनवमी जुलूस के मार्ग में संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति रहेगी।

 

रामनवमी के जुलूस को लेकर 19 अप्रैल को शहर के चीनी मिल चौक से स्टेशन रोड-गोला रोड-बंगाली टोला-पुरानी दुर्गा स्थान बहादुरपुर-भूतनाथ मंदिर-हनुमान मंदिर-गणेश चौक-मगरदही तक किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन पर 11 बजे दिन से रात के 8 बजे तक रोक रहेगा।

 

वहीं 20 अप्रैल को धर्मपुर चौक, चकनूर, लक्ष्मी नाराायण मंदिर, पंजाबी कॉलोनी के तरफ जाने वाले तीन व चार चक्का वाहनों पर सुबह के 11 बजे से दिन के एक बजे तक रोक रहेगा। वहीं दुधपुरा चौक से भोला टॉकिज, महादेव चौक अर्जुन स्वीट्स से इंटर कॉलेज काशीपुर रोड, होते हुए लखना चौक तक सुबह 11 बजे से एक बजे तक तीन व चार चक्का वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा।

 

पटेल गोलम्बर से कचहरी रोड होते हुए लखना चौक तक, कचहरी रोड से कचहरी चौक, काशीपुर झाजी भोजनालय के पास तक दिन के 12 बजे से तीन बजे तक तीन व चार चक्का वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। पटेल गोलम्बर से समाहरणालय रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए चीनी मिल चौक तक सभी वाहन जुलूस के दाहिने तरफ से धीमी गति से जा सकेंगे, लेकिन व्यवसायिक वाहन पर रोक रहेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!