समस्तीपुर;सोशल मिडिया पर आर्म्स लहराने का फोटो वायरल होने पर पुलिस ने हथियार के साथ 4 युवक को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर. सिंघिया थाना कांड सं0-80/24 दिनांक-14.04. 2024 धारा-290 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में 04 अभियुक्तो को पुलिस ने एक पिस्टल एवं 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है ।सोशल मिडिया पर एक युवक द्वारा आर्म्स लहराने का फोटो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त वायरल फोटो का सत्यापन किया गया तो आग्नेयास्त्र लहराने वाले युवक का पहचान-मोनु कुमार सिंह उम्र करीब 19 वर्ष पिता पवन सिंह ग्राम सिंधिया थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर के रूप में किया गया। तत्पश्चात सिंधिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए दलबल के सहयोग से मोनु कुमार सिंह उम्र करीब 19 वर्ष पिता पवन सिंह ग्राम सिंघिया थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर को उनके घर से विधिवत निरूद्ध कर वायरल फोटो के संबंध में पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा वायरल फोटो का सत्यापन किया गया।
पुछताछ के कम में मोनु कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ये अपने दोस्त कमशः 01 रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू उम्र करीब 23 वर्ष पिता गणेश प्रसाद सिंह ग्राम सिंधिया वार्ड नं0-02, 02. रिशु कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता बसंत राय 03. रूदल पासवान उम्र करीब 22 वर्ष पिता रामु पासवान दोनो ग्राम बंगरहट्टा वार्ड नं0-10 तीनो थाना सिंधिया जिला समस्तीपुर के साथ मिलकर अवैध आग्नेयास्त्र (पिस्टल) के साथ फोटो खिंचा कर आम लोगो में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से उक्त फोटो को सोशल मिडिया पर वायरल किया गया है। तदोपरांत सिंधिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दलबल के सहयोग से उक्त तीनो युवक (01. रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू, 02. रिशु कुमार, 03. रूदल पासवान) को अवैध पिस्टल व 03 मोबाईल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
टीम में शामिल पदाधिकारी :-1 पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह, सिंधिया थाना।, पु०अ०नि० दीपशिखा, सिंधिया थाना।, परि०पु०अ०नि० दीपक कुमार, सिंघिया थाना। 05. स०अ०नि० परशुराम सिंह, सिंघिया थाना।, सशस्त्र बल, सिंघिया थाना।