Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर;मेला देखने जाने के दौरान बच्चों के बीच विवाद में झड़प, युवक की पीट-पीटकर हत्या

हसनपुर थाना क्षेत्र की नकुनी पंचायत के नवटोलिया गांव में गुरुवार की रात बच्चों के बीच विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। एक पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे व फरसा से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमले में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक नवटोलिया गांव के ही स्व. मुन्ना साह का 33 वर्षीय पुत्र अर्जुन साह था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दिलीप साह, रामकुमार साह व मनीषा कुमारी को स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया। घटना का कारण बच्चों का विवाद बताया जा रहा है। स्थानीय थाना की पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष के घर पर छापेमारी भी की। लेकिन सभी घर छोड़ कर फरार पाए गए।

^शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मृतक के परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। -रमेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, हसनपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!