Wednesday, February 26, 2025
Patna

RJD ने उजियारपुर समेत 22 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, यहां देखिये पूरी सूची

पटना।लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड ने प्रत्याशियों का चयन किया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इन उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी। इसमें समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक आलोक मेहता को टिकट दिया गया है।

 

गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई-अर्चना रविदास, बांका-जय प्रकाश यादव, पूर्णिया-बीमा भारती, दरभंगा-ललित यादव, बक्सर-सुधाकर सिंह, सुपौल-चन्द्रहास चौपाल, पाटलीपुत्रा-मीसा भारती, वैशाली-विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

वही औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर-शिवचंद्र राम, अररिया-शाहनवाज आलम, जहानाबाद-सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर-अनीता देवी महतो, उजियारपुर-आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी- अर्जुन राय,मधुबनी-मो. अली अशरफ फातमी, वाल्मिकिनगर-दीपक यादव, शिवहर-रितू जायसवाल और मधेपुरा से प्रो. कुमार चंद्र दीप को राजद ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि सीवान सीट अभी भी फंसा हुआ है। इस लिस्ट में सीवान से किसी उम्मीदवार का नाम जारी नहीं किया गया है। सीवान सीट को छोड़कर सभी 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राजद ने कर दी है। अब सबकी नजर सीवान पर टिकी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!