श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला गया
समस्तीपुर।विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट बुध हाट परिसर में 9 दिवसीय श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवं शाहपुर परोही चौक चकहबीव में श्री श्री 1008 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया। इसको लेकर दोनों जगहों पर पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।
सिंघिया घाट में यज्ञ स्थल से निकल गई कलश शोभा यात्रा बुधी गंडक नदी पहुंची जहां व्रतियों ने जल भरकर पुणे यज्ञ स्थल पहुंचे। इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित की गई। इसमें मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष रामजतन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ राम प्रमोद सिंह, सचिव वरुण यादव, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, उपसचिव संजय कुमार, उपकोषाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत अन्य लोग भरपूर सहयोग कर रहे थे।
जानकारी देते हुए आयोजन ने बताया कि यह वसंतीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगी। इसमें प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक संगीतमय कथा का आयोजन किया गया।