Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

शाहपुर में अष्टयाम महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

समस्तीपुर।विभूतिपुर। प्रखंड के शाहपुर चौक स्थित मां काली मंदिर परिसर में शुरू होने वाले दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर रविवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।जहाँ इस कलश शोभा यात्रा में 201 कुंआरी कन्याओं ने भाग लिया। यज्ञ स्थल से कन्याओं द्वारा पतैलिया स्थित बूढ़ी गंडक नदी से कलश में जल भरकर सैकड़ों की संख्या में कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने-अपने सिर पर कलश लिए हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची।

 

 

 

यज्ञ मंडप के समीप पंडित मदन झा ने पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को सामूहिक स्थापना कराया। सभी श्रद्धालु नए-नए परिधानों में पंक्तिबद्ध सिर पर कलश लिए हुए एवं ललाट पर जय माता दी के जयकारे वाले फीता बांधे भक्ति में लीन थे। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को देखने के लिए जगह-जगह भीड़ उमड़ पड़ी थी

 

 

 

 

।यज्ञ को सफल बनाने में मुख्य यजमान राजेश कुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विजय शर्मा ,रमेश शर्मा ,शंभू शर्मा ,संगम शर्मा,मनोज शर्मा ,हरे कृष्णा शर्मा,मकेश्वर ईश्वर आदि पूरे तन-मन के साथ जुटे हुए है।इस यज्ञ को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय बना हुआ है।वही ग्रमीण केशव बाबू ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से समाज को एक सूत्र में बांधने का मौका मिलता है,यज्ञ आयोजन से जहां वातावरण शुद्ध होता है। इस तरह का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।भक्त को भगवान के पास जाने की जरूरत नहीं होती है।उनके भक्ति के कारण भगवान खुद उनके पास चले आते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!