Wednesday, January 22, 2025
Begusarai

रणधीर वर्मा अंडर- 19 में मुजफ्फरपुर ने खगड़िया को आठ रनों से किया पराजित

बेगूसराय।बीहट।बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सेंट्रल जोन रणधीर वर्मा अंडर 19 में मुजफ्फरपुर और खगड़िया के बीच बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में खेला गया। जिसमें खगड़िया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में खगड़िया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बना पायी। खगड़िया की ओर से दीपेश चंद्रा ने 40 रन की पारी खेली।

 

मुजफ्फरपुर की ओर से आर्यन ने 4 विकेट, शुभम ने 3 विकेट और वासुदेव ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 29 ओवर में मात्र 2 विकेट खो कर 147 रन बना कर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। मुजफ्फरपुर की ओर से ऋषव राज ने 51 रन, आदित्य सिन्हा ने 44 और कुश देव ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। खगड़िया की ओर से शरीक ने 1 विकेट लिया।

 

मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के आर्यन को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह ने दिया। अंपायर के रूप में वेद प्रकाश, अमित कुमार, स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर मुरारी कुमार, सोभित पासवान, दानिश आलम, निराला कुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक प्रतीक भानू ने बताया कि कल का मुकाबला सहरसा और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!