Sunday, November 24, 2024
Patna

“रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का तीन घंटे एसी बंद, यात्रियों ने किया हंगामा,बोले महंगी दर पर टिकट लेकर सफर फिर भी यह हाल..

पटना.वंदे भारत एक्सप्रेस के सेमी हाई स्पीड ट्रेन होने के कारण लोग महंगी दर पर टिकट लेकर सफर कर रहे हैं। लेकिन, उसके हिसाब से सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। शनिवार को को रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना आने वाले राजेश कुमार ने बताया कि रांची से चलने के एक घंटा बाद कोच नंबर सी-6 का एसी खराब हो गया। पहले इसकी मौखिक शिकायत की तो एसी टेक्नीशियन नहीं पहुंचा।

तीन घंटे तक गर्मी से यात्री परेशान रहे। इसके बाद चलती ट्रेन में लिखित शिकायत की। तब टेक्नीशियन आैर कहा-आधा घंटा बाद अपने आप चालू हो जाएगा। इसके बाद भी ठीक नहीं होने पर यात्री हंगामा करने लगे। हंगामा सुनकर टेक्नीशियन पहुंचा और मरम्मत की। रात करीब 8 बजे के बाद एसी चालू हुआ। यह ट्रेन रात 10 बजे पटना जंक्शन पहुंची।

टेक्नीशियन ने कहा-यह ट्रेन की समस्या, मेरी नहीं

यात्रियों ने एसी खराब होने की शिकायत की तो टेक्नीशियन ने कहा-हम कुछ नहीं कर सकते। यह सब प्राइवेट कंपनी को दिया हुआ है। यात्रियों ने सीट के नीचे लगे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के बंद होने की शिकायत की तो टेक्नीशियन ने कहा-15 मिनट पर न्यूट्रल आ जाता है तो पोर्ट बंद हो जाते हैं। आप 15 मिनट पर चार्जर निकालकर लगाते रहिए। आपका फोन चार्ज होता रहेगा। टेक्नीशियन के सामने ही यह प्रक्रिया की गई तो चार्जिंग शुरू नहीं हुई, तो उसने कहा-यह तो ट्रेन की समस्या है, मेरी नहीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!