Thursday, February 27, 2025
Begusarai

बेगूसराय के राजकुमार चौधरी बने नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन,दिया बधाई

बेगूसराय भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की के चेयरमैन बेगूसराय जिले के गौड़ा निवासी राजकुमार चौधरी को बनाया गया है। राजकुमार चौधरी बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर 1989 में इस कंपनी में योगदान दिया था। ये बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड स्थित गांव गौड़ा-1 के किसान राम उजागर चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र हैं। राजकुमार चौधरी के तीन छोटे भाई एवं एक बहन हैं। उन्हें एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं। राजकुमार चौधरी शुरू से अपने वर्ग में सदा प्रथम स्थान पाते रहे। प्रारंभिक शिक्षा गांव के मध्य विद्यालय में फिर माध्यमिक शिक्षा ओमर हाई स्कूल तेघड़ा से पूरी की है। बिहार इंजीनियरिंग बोर्ड से हुई डिप्लोमा की परीक्षा में राज्य भर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।

 

तत्पश्चात राज्य के अग्रणी इंजीनियरिंग महाविद्यालय बीआईटी सिंदरी में अच्छे रैंक के साथ दाख़िला लिया। पिछले साल ही इन्होंने अपनी लगन व कड़ी मेहनत के बल पर निदेशक के पद पर नियुक्त हुए थे। एक साल के अंदर ही चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर का पद पाना बेगूसराय के लिए गौरव की बात है। चेयरमैन बनने पर बरौनी रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन लालित्य, इंडियन ऑफिसर एसोसिएशन के नेता मनीष बंधु, रिसर्च प्रबंधक विद्यानंद शाही, सहायक प्रबंधक रत्नेश ठाकुर ने फरीदाबाद स्थित उनके कार्यालय में जाकर अंगवस्त्र और पुष्प से सम्मानित किया है। बरौनी रिफाइनरी के ईडी सत्य प्रकाश ने भी श्री चौधरी को दूरभाष से बधाई दी है । राजकुमार चौधरी को सम्मानित करते हुए जिले के लोग।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!