Saturday, January 25, 2025
Patna

सड़क हादसे में थाने PSI की मौत:दूसरे की हालत गंभीर, परीक्षा के बाद डयूटी पर लौट रही थी सुरभि

पटना।मधुबनी के रुद्रपुर थाना में पदस्थापित PSI सुरभि पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि वो अपने सहयोगी धीरज पांडे के साथ विभागीय हिंदी की परीक्षा देकर लौट रही थी। तभी झंझारपुर के मोहना के पास एनएच 27 पर अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया।

 

 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा में रेफर कर दिया गया। फिर वहां से भी दोनों को मेदांता अस्पताल पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सुरभि की मौत हो गई। वहीं PSI धीरज पांडे की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।

 

बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ के रहने वाली थी और वो मधुबनी के रूद्रपुर थाना में पदस्थापित थी। वहीं दोनों में से किसी की भी शादी नहीं हुई थी। वहीं जख्मी धीरज पांडे झंझारपुर थाना में पदस्थापित थे और वो गया जिले के रहने वाले हैं।

 

रूद्रपुर जाने के दौरान हुआ हादसा

 

झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने सड़क दुर्घटना में मौत की पुष्टि की हैं। उन्होंने बताया कि धीरज पांडे सुरभि को रूद्रपुर छोड़ने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया की घटना रविवार की देर रात की है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!