Sunday, January 12, 2025
Patna

पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी बना अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग चैम्पियन:उज्जवल बने मैन ऑफ द मैच

पटनामुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 का चैम्पियन पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी बना है। आज अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग के तहद खेले गए मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 30 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जिसमें उज्ज्वल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए। वहीं अधिराज ने 35, स्वयं ने 21, आयुष राज ने 15, शुभम ने 13, और सूर्यांश ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

 

 

गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी की तरफ से बबलू ने तीन, आर्यन विमल ने दो, तन्मय ने एक और आदर्श ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी की तरफ से रवि ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए। वहीं, रिसित ने 15, सुल्तान ने 15, बबलू ने 14 और आयुष ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

 

 

अंडर 16 का चैम्पियन पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी बना

गेंदबाजी में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के तरफ से अभिनव आनंद ने तीन, सूर्यांश ने दो, कृष्ण ने एक, नमन ने एक और अधिराज ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के उज्जवल को दिया गया।

 

आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्ध अंपायर रवि कुमार और सनी वर्मा थे। वहीं, स्कोरर की भूमिका में प्रियांशु राज थे। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग का पुरस्कार वितरण समारोह अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग के फाइनल के दिन ही (दोनों) किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!