Sunday, November 24, 2024
Patna

गया-पूर्णिया में पीएम मोदी की सभा:13 दिन में तीसरी बार आ रहे बिहार,8 लोकसभा सीटों को साधेंगे

पटना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज को गया और पूर्णिया में चुनावी सभा है। पिछले 13 दिन में पीएम मोदी का बिहार में यह तीसरी रैली है। मोदी इसके पहले 4 अप्रैल को जमुई और 7 अप्रैल को नवादा में जनसभा कर चुके हैं।

 

 

पीएम की पहले गया के गांधी मैदान में सुबह 10:30 बजे सभा होगी। यहां से पीएम पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचकर दोपहर 12:45 के करीब सभा को संबोधित करेंगे। पीएम पूर्णिया 10 साल बाद चुनावी सभा लेने आ रहे हैं। दोनों सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनकी सभा पहले से ही तय है।

 

दो सभाओं से इन 8 सीटों को साधेंगे

पीएम आज के अपने दो चुनावी सभाओं से पहले फेज की चार सीट और दूसरे फेज की सीमांचल के चार लोकसभा सीटों को साधेंगे। गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में पहले पेज में वोटिंग है, जबकि पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर में दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग है। सीमांचल की अररिया सीट पर थर्ड फेज में वोटिंग हैं।

 

गया स्पेशल विमान से आएंगे, फिर हेलिकॉप्टर से पूर्णिया जाएंगे

 

जानकारी के अनुसार पीएम पहले सेना के विशेष विमान से गया एयरपोर्ट आएंगे। यहां की सभा के बाद विशेष हेलिकॉप्टर से पूर्णिया जाएंगे। गया की सभा में मंच पर NDA प्रत्याशी जीतनराम मांझी के साथ ही पशुपति पारस, चिराग पासवान, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। वहीं पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री दिलीप जायसवाल, भाजपा सदर विधायक विजय खेमका, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि समेत सीमांचल के कई बड़े नेता रहेंगे।

 

गया में 3 जिलों के 50 हजार लोगों के आने का दावा

 

पीएम का मंच 100 स्क्वायर फीट में तैयार किया गया है। इससे पहले मोदी 2019 और 2020 में चुनावी सभा को संबोधित करने को आए थे। गया में भाजपा के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि चुनावी सभा में 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। ये लोग दर्शक दीर्घा में होंगे। इसके अलावा खुले मैदान में भी हजारों की संख्या में लोग पीएम को सुनने के लिए खड़े नजर आएंगे।

 

 

भगवा रंग से सजे मंच पर लगे 5 एसी

 

पीएम के मंच की ऊंचाई 10 फीट के करीब है। यही नहीं 4 तंबू घर भी अलग से बनाए गए हैं। मंच भगवा रंग से सजा दिया गया है। मीडिया कर्मियों और आम लोगों के लिए कुल 6 गैलरी तैयार किए गए हैं। मंच के दाहिने ओर मीडिया गैलरी बनाई गई है। मीडिया गैलरी को छोड़कर हर एक गैलरी में 10 लोगों के बैठने का इंतजाम किया जाना है।पीएम के मंच, डी एरिया, मीडिया गैलरी, वीआईपी गैलरी और दर्शक दीर्घा गैलरी है। मंच पर 5 AC लगाए गए हैं। पीएम का पोडियम अलग है और अन्य नेताओं का अलग।

 

पूर्णिया में 2 लेयर में तैयार हुई बाहरी सिक्योरिटी

 

प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी की जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए सभा स्थल पर दो लेयर में बाहरी बैरिकेडिंग की है, जबकि सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!