सब्जी लेकर जा रहे पिकअप चालक दुर्घटना में हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत,आक्रोशित लोगो ने किया एनएच 28 जाम
दलसिंहसराय,
थाना क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत के गद्दोंवाजिदपुर वार्ड संख्या 9 निवासी बासुदेव दास के पुत्र पिकअप चालक होरिल दास (32) कि बीते दिनों दरभंगा के खुटौना में हुए पिकअप व ट्रक कि टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.जिसका इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.वही मुआवजा नहीं मिलने से नाराज आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव एन एच 28 गद्दोंवाजिदपुर चौक के पास रख कर सड़क जाम कर दिया.
मृतक के स्वजनों ने बताया होरिल दास पिकअप चालक है जो दलसिंहसराय से सब्जी लेकर हमेशा जाते रहते है.बीते 6 अप्रैल को भी वह ग्रामीण का पिकअप लेकर रात्रि में गए थे.
जंहा खुटौना में अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को धक्का मारते हुए फरार हो गया.जिसमें होरिल दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिन्हे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पिकअप मालिक द्वारा भर्ती करवाया गया.जंहा चार दिन इलाज के बाद मृत घोषित कर स्टिफिकेट दिया गया.
स्वजनों ने आरोप लगाया कि उस थाना में एफआईआर तक दर्ज नहीं किया गया.वही अस्पताल में सिर्फ पैसा और पैसा लुटा गया. दवाई के नाम पर और वेंडिलेचर के नाम पर लाखों रुपय लूट लिया.और जब पैसा नहीं दिए तो मृत घोषित कर के डेर्थ स्टिफिकेट पकड़ा दिया गया.वही सुचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करवाने में जुट गई. पंचायत के जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के काफी प्रयास के बाद लोगों ने जाम हटाया. दो घंटे तक लगी जाम से सड़क पर गाड़ी कि लम्बी लाइन लग गई.
जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गई थी.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.आवेदन मिलने के बाद आगे कि करवाई कि जाएगी.
वही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था.परिजनों ने बताया कि उनकी शादी 5 साल पहले ही हुआ था.उनका एक विकलांग बेटा है और एक दो दिन पहले ही जन्म लिया है.नवजात के सर से पिता का साया उठ गया. अब कोई देखेगा दोनों को यह बात पत्नी कह कह कर बेहोश हो रही थी।