पटना से आनंद विहार और नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
समस्तीपुर। ट्रेन संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना समर स्पेशल परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 14 एवं 18 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके पश्चात 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना से रात्रि 10:20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 03256 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 15 एवं 19 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके बाद 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से रात्रि 11:20 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05:20 बजे पटना पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।
पटना-आनंद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल
ट्रेन संख्या 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल चलेगी। ट्रेन 02391 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 13 एवं 27 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके पश्चात 4 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात्रि 10:20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 02392 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 14 एवं 28 अप्रैल को दो ट्रिप तथा इसके पश्चात 5 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रात्रि 11:20 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05:20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।
पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 13 अप्रैल को पटना से नई दिल्ली के लिए परिचालित की जाएगी।पटना से यह स्पेशल ट्रेन रात्रि 09:30 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रुकते हुए अगले दिन दोपहर 03:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।