पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे 46 जोड़ी विमान,दिल्ली, बेंगलुरु और आयोध्या के लिए फ्लाइट बढ़ाई
पटना। दो अप्रैल से पटना एयरपोर्ट से नए शिड्यूल के तहत विमानों का परिचालन किया जाएगा। इसके लागू होने के बाद पटना हवाईअड्डे से 46 जोड़ी विमानों की आवाजाही होगी।विंटर शिड्यूल में सुबह की फ्लाइटों को रद कर दिया गया था। अब सुबह 8:05 से रात 10 बजे तक परिचालन जारी रहेगी। यह व्यवस्था 26 अक्टूबर तक लागू रहेगी। अभी 36 फ्लाइटें पटना एयरपोर्ट से आपरेट की जा रही हैं।
गोआ की सीधी फ्लाइट रद्द
जानकारी के अनुसार, नए शिड्यूल में दिल्ली के तीन, बेंगलुरु के दो और आयोध्या के लिए एक और फ्लाइट दी गई है। वहीं, गोवा की सीधी फ्लाइट को रद कर दिया गया है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, अमृतसर, भोपाल और जयपुर के लिए पटना से सीधा विमान नहीं होगा।
हालांकि, देवघर, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी और रांची के लिए एक-एक फ्लाइट का परिचालन होता रहेगा। नए शिड्यूल में दिल्ली के लिए 14, बेंगलुरु के लिए आठ, मुंबई के लिए पांच, कोलकाता और हैदराबाद की तीन-तीन, पुणे, लखनऊ और अयोध्या की दो-दो एवं चंडीगढ़ की एक सीधी फ्लाइट दी गई है।