Sunday, March 16, 2025
Patna

Pappu Yadav:पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक जाने

 

पटना।पप्पू यादव ने भी नामांकन कर दिया है। बीमा भारती के नामांकन के दौरान खुद तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे थे। बीमा भारती ने पप्पू यादव से नामांकन नहीं करने की भी अपील की थी। तो आइए आज हम आपलोगों को पप्पू यादव कि क्वालिफिकेशन और डिग्री के बारे में बताएंगे।

 

क्या है पप्पू यादव की क्वालिफिकेशन (Pappu Yadav Qualification)

पप्पू यादव का जन्म 24 दिसंबर 1967 को बिहार के मधेपुरा जिले के खुर्दा करवेली गांव में एक जमींदार और अमीर परिवार में हुआ था। उन्होंने आनंद मार्ग स्कूल,आनंद पल्ली (सुपौल) से पढ़ाई की। उन्होंने बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से राजनीति विज्ञान में स्नातक और इग्नू से आपदा प्रबंधन और मानवाधिकार में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रखी है।

 

पप्पू यादव उनका निक नेम है जबकि राजेश रंजन उनका आधिकारिक नाम है लेकिन उपनाम पप्पू बचपन में उनके दादा ने दिया था। उनकी शादी रंजीत रंजन से हुई है। पप्पू यादव के बेटे का नाम सार्थक रंजन है जो कि एक टी-20 खिलाड़ी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!