Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कराने पहुंचे एक निर्दलीय प्रत्याशी का प्रस्तावक नशे मे गिरफ्तार,भेज

समस्तीपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर पुलिस किस कदर चौकस है, इसकी बानगी सोमवार को मिली, जब समाहरणालय गेट पर चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद भी शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति समाहरणालय के अंदर प्रवेश कर गया और गेट पर सुरक्षा में तैनात पुलिस देखती रह गई। अंदर में जब वह इधर-उधर की बहकी-बहकी बातें करने लगा तो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना अंदर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दी। इसके बाद पहुंची नगर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बता दें कि सोमवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कराने पहुंचे एक प्रत्याशी के शराब के नशे में धुत एक प्रस्तावक को समाहरणालय से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे नगर थाना पुलिस अपने साथ लेकर थाना ले गई। यहां जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है।

गिरफ्तार प्रस्तावक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर के स्व. पलटू राय के पुत्र मिथलेश कुमार (36 वर्ष) के रूप में हुई है। शराब के नशे में होने के बावजूद वह गेट से समाहरणालय के अंदर प्रवेश कर गया। बताया गया कि वैशाली जिले के बखरी निवासी चंदेश्वर राय अपने समर्थकों व प्रस्तावकों के साथ उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे थे। जहां उनके समर्थकों को समाहरणालय गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक दिया और उन्हें उनके प्रस्तावकों के साथ अंदर जाने की अनुमति दे दी। बताया गया कि प्रत्याशी रिश्ते में शराब के नशे में धुत प्रस्तावक का बहनोई लगता है।

^सूचना के आधार पर नशे में धुत प्रस्तावक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। – आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना, समस्तीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!