Monday, January 13, 2025
Patna

“एक बार फिर टीम साईं की रसोई ने किया गरीब :गरीब परिवार की बेटी की शादी में दिया यह समान

बेगूसराय।बेटी की शादी किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं, बल्कि एक सजग समाज की जिम्मेदारी है। टीम साईं की रसोई ने इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एक जरूरतमंद मां की बेटी की शादी में दिया जाने वाला घरेलू सामान और भोज सामग्री उपलब्ध कराया है।

सामान और भोज सामग्री उपलब्ध करवाने वालों का जरूरतमंद मां ने खुशी के आंसुओं को आंखों में समेटे धन्यवाद दिया है। टीम साईं की रसोई के खाद्य मंत्री पंकज कुमार और संस्थापक सदस्य अमित जायसवाल ने बताया कि जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में मदद करना काफी पुण्य का काम है।

जब उक्त जरूरतमंद परिवार का पता चला तो पूरे समाज ने लड़की की शादी के लिए जरूरत का सामान इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया। काफी अच्छे संख्या में आम जनसहयोग से जरूरतमंद परिवार के बेटी की शादी में मदद करने का काम किया। बेटी की शादी में मदद करना काफी अच्छा काम होता है।

अन्य महिलाओं को भी ऐसे कार्य मे आगे आकर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवार की मदद करना चाहिए। जिससे समाज मे आपसी सद्भाव बनी रहे। रसोई टीम सदस्य रौनक अग्रवाल और ज्ञान सिंह ने बताया कि लड़की को साड़ी, पायल, बिछिया, बर्तन बाल्टी सेट (115 बर्तन), श्रृंगार का सामान, सैंडल, आयरन, पंखा, ट्रंक, मिक्सी, कुकर, चुंदरी, पर्स, गला सेट, ट्रॉली एवं करीबन दो सौ लोगों का भोज सामग्री दिया गया।दिया गया सामान निश्चित रूप से बेटी की शादी में मददगार साबित होगी। सभी सामान पाकर बेटी के परिवार वाले काफी खुश होते हुए ढ़ेर सारा आशीर्वाद देकर रसोई से विदा लिया। मौके पर बबली मस्करा, शैलेश मस्करा, पंकज, रौनक एवं ज्ञान सिंह समेत रसोई टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!