Wednesday, December 25, 2024
Patna

अपनी प्रेमिका से मिलने जाने वाले प्रेमी की पोल खुली,गांव में पकड़ा गया 3 बच्चों का पिता,करनी पड़ी शादी

पटना।गया।नीमचक बथानी.अपने गांव से 20 किमी दूर अपनी प्रेमिका से मिलने जाने वाले प्रेमी की गुरुवार की पोल खुली और फिर धुनाई के बाद उसी घर का दामाद भी बन गया। प्रेमिका के साथ पकड़ा गए युवक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के सीढ़ गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जो तीन बच्चों का पिता है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अक्सर बथानी थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में अपनी प्रेमिका सीमा कुमारी से मिलने रात में जाता था और अहले सुबह वापस लौट जाता था।

गुरुवार की रात्रि प्रेमिका के परिजनों ने युवक को घर में पकड़ लिया। पहले तो उसकी जमकर धुनाई की फिर उसे थाना ले गए। जहां प्रेमिका के परिजनों ने युवक को शादी का प्रस्ताव देते हुए कहा कि अगर शादी नहीं की तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

थाना में घंटों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच युवक की पत्नी एवं अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए।

इधर, युवक जेल जाने के डर से शादी के लिए तैयार हो चुका था। लेकिन, उसकी पत्नी इस शादी से इनकार करने लगी और एक बार फिर थाना परिसर में हंगामा होने लगा। अंत में मामला शांत हुआ और दोनों के परिजनों की उपस्थिति में थाना के समीप तेलासिन पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। इस बीच युवक की पत्नी भी उपस्थित रही। वहीं यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!