Sunday, December 22, 2024
PoliticsSamastipur

“NDA प्रत्याशी शांभवी चौधरी के पास नहीं है अपना वाहन 1.24 करोड़ की मालकिन है शांभवी, पति रखते हैं पिस्टल

समस्तीपुर में सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली MA पास शांभवी चौधरी और उनके पति शायन कुणाल करोड़पति हैं। हालांकि, दोनों के पास अपना वाहन नहीं है।

शांभवी के पास 57 हजार रुपए नकद है तो वहीं, उनके पति कुणाल के पास 40 हजार रुपए मात्र हैं। शांभवी सोना और हीरा के गहनों की शौकीन है। उनके पास सोना और हीरा के करीब 80 लाख के जेवरात हैं। उसके पति के पास भी 16.54 लाख के जेवरात हैं।शांभवी के 5 बैंक अकाउंट हैं। SBI पटना में 12.49 लाख, HDFC दिल्ली में 590, SBI पटना में 4.24 लाख एसबीआई पटना में 15 हजार व समस्तीपुर के एसबीआई शाखा में 20,05,000 लाख रुपए हैं।

प्रचार प्रसार के दौरान शांभवी
जबकि इसके पति का 6 बैंक अकाउंट हैं। केनरा बैंक पटना में दो अकाउंट है। एक अकाउंट में 3,31,538 लाख रुपए हैं। जबकि केनरा बेली रोड में 30 लाख रुपए की एफडी है। इसके अलावा एचडीएफसी दिल्ली में 3,53,031 लाख्र आईसीआईसीआई पटना में 5.54,887 लाख, एक्सिस बैंक में 1,30,280, एसबीआइ्र पटना में 2,27, 680 लाख रुपए हैं। इसके अलावा सवा लाख के करीब का शेयर भी है। पति पत्नी के पास एलआईसी की पालीसी है। पति पत्नी के पास कोई लोन नहीं है। शांभवी के पास कुल 1 करोड़ 24 लाख, 6 हजार , 135 रुपए चल संप्पति है।जबकि पति के पास 98 लाख 38 हजार 634 रुपए है।

दंपति गहनों के शौकीन

चुनाव आयोग के सामने पेश किए गए शपथ पत्र में शांभवी चौधरी ने बताया कि उनके पास सोना- हीरा के मिक्स जेवरात 1129.03 ग्राम के गहने हें जिसका मूल्य 80 लाख 82 हजार, 118 रुपए है। जबकि पति के पास 275.362 ग्राम के सोना व हीरा के जेवरात है। जिसका मूल्य 16,लाख 54 हजार 052 है। इसके साथ ही 40 ग्राम के चांदी व सोने का बंलियन(चांदी व सोने की ईंट) है।

रखते हें पिस्टल व राइफल

चुनाव आयोग के सामने पेश किए गए शपथ पत्र में शांभवी चौधरी ने बताया कि उनके पास कोई हथियार नही है। लेकिन उनके पति शायन कुणाल कें पास पिस्टल व राइफल है ज्वाइंट में तीन प्लांट है। पति के पास करीब सवा करोड़ का होमलोन है। रूम रेंट एवं प्रोपटी से आय होंता है। दोनों के पास खुद का कारोबार है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!