एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने किया नामांकन,आशीर्वाद सभा मे पहुँचे NDA के कई नेता
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोजपा रामविलास उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने अपना नामांकन दर्ज किया। नामांकन के दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, जदयू जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय शामिल हुए। उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के समक्ष अपना नामांकन भरा।
लोगों का मिल रहा है आशीर्वाद
नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकली एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपना नामांकन कर लिया है। उनके दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समस्तीपुर में हैं। उन्हीं की सभा में वह शामिल होने के लिए जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में उन्हें प्यार और सम्मान मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से आशीर्वाद भी मांगा और विक्ट्री सीन भी दिखाया।
शांभवी चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान की सभा के साथ ही वह आज से विधिवत जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगी।
वही नित्यनंद राय ने लिखा की आज समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी जी के नामांकन कार्यक्रम सह आशीर्वाद सभा में एनडीए के साथियों के साथ सम्मिलित होकर सम्मानित जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मांगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश सहित बिहार ने भी एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ राज्य की सभी 40 सीटों पर जिताने का मन बना लिया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने के लिए बिहार के प्रत्येक मोदी परिवार ने विकसित बिहार का संकल्प लिया है। समस्तीपुर की जनता का माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति विश्वास ही समस्तीपुर में एनडीए की जीत की गारंटी है। आज हर बिहारवासी कह रहा है- “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”।