Monday, December 23, 2024
Patna

प्रेमिका से मिलने आए नवादा के युवक की पीट पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

नालंदा में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को बदमाशों ने पीट पीट कर हत्या कर दी गई । सड़क किनारे आते जाते लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ ।मृतक नवादा जिला के मुफस्सिल थाना इलाके के मंझनपुरा गांव निवासी हीरा यादव के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार हैं।

युवक के पिता ने बताया कि वह घोसरावा कॉलेज में बीए पार्ट टू की पढ़ाई करने लिए नवादा से नालंदा आता जाता था। छाछुबिगहा गांव की किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था । अक्सर वह उससे मोबाइल पर बात किया करता था जिसपर मां और बहन डांट भी लगाती थी। गुरुवार की शाम कतरीसराय मेला देखने की बात कह गया था ढाई बजे रात जब वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर बात करने पर गाली गलौज करने की बात सुनाई दी उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया । सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी ।

 

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगा रहे हैं युवक की कही और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!