Thursday, December 26, 2024
Begusarai

राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल को मिला राष्ट्रीय सम्मान,अब तक 1500 से ज्यादा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाई

 

बेगूसराय| जिले की सामाजिक संस्था राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल को झंझारपुर में रक्तदान के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के रक्तवीर योद्धा राहुल, परवीन कुमार, ओम कुमार, तुलसी यादव, राहुल सिंह, राजपूत, ऋषि कुमार और विकास कुशवाहा को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया है।

 

 

मौके पर राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल को यह सम्मान मिलने पर राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के कोषाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार ने कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित है, जो लगातार जरूरत के समय नियमित समय पर रक्तदान करके जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं। वहीं राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के अध्यक्ष मंजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल पिछले 18 महीनों से रक्तदान के क्षेत्र में लगातार कार्य करते आ रही है और अब तक 1500 से ज्यादा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाई है।

 

 

इस उपलब्धि पर टीम के पदाधिकारी कुंदन सिंह राजपूत ने बताया कि राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के सदस्य बेगूसराय ही नहीं जरूरत पड़ने पर पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया में भी रक्तदाता समूह से संपर्क करके जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने की लगातार प्रयास करते रहती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!