Thursday, November 28, 2024
Patna

नरावट के साइक्लिस्ट प्रह्लाद ने एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में लिया हिस्सा,लोगो ने दिया शुभकामना

पटना।गया।, जज्बा और जुनून हो उसके सफलता का रोड़ा आर्थिक तंगी भी नहीं बन पाता और कामयाबी उसके कदमों को चूमती है। आर्थिक तंगी और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पहाड़ की तलहटी से जिंदगी की शुरुआत कर एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप तक का सफर अपने बुलंद हौसले से किया। इसकी तारीफ में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने अपने पोस्ट में लिखा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब बिहार का कोई साइक्लिस्ट पहली बार एशियन चैंपियनशिप में भाग ले रहा है। ये गर्व की बात है। बात जिले के अतरी प्रखंड के नरावट गांव के संजय यादव के पुत्र साइक्लिस्ट कुमार प्रह्लाद की है।

 

नरावट गांव पहाड़ की तलहटी में स्थित है जिसे काफी पिछड़ा क्षेत्र भी माना जाता था। उक्त गांव में ही साइक्लिंग का शौक लेकर आगे बढ़ने की संभावना तलाशते तलाशते गांव की गली से लेकर एशियन ट्रैक चैंपियनशिप तक सफर तय कर चुके कुमार प्रह्लाद एक गरीब परिवार में पैदा हुए हैं। कुमार प्रह्लाद के पिता संजय यादव बताते हैं कि आर्थिक तंगी के कारण साइकिल खरीदने के भी पैसे नहीं थे। दोस्तों के साइकिल से अभ्यास करने का काम करता था ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!