Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“कुंभ स्थली सिमरिया धाम गंगा तट पर मुंडन को उमड़ी भीड़, हजारों की संख्या में गाड़ियों का काफिला गंगा तट पहुंची

बेगूसराय।बीहट.आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम का गंगा तट हजारों -हजार की भीड़ मुंडन संस्कार के लिए उमड़ती रही। गंगा तट पर लगभग 5 सौ से अधिक परिवार के द्वारा मुंडन संस्कार सम्पन्न कराया गया । हजारों की संख्या में गाड़ियों का काफिला गंगा तट पहुंचता रहा। सुबह से ही सैकड़ों वाहन पर सवार होकर बेगूसराय सहित अन्य जिले के गांव से लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करने हेतु पहुंचते रहें जो दोपहर बाद तक चलता रहा।

जीरोमाइल से राजेंद्र पुल व सिमरिया गंगा नदी तट पर मुंडन वाले वाहनों की आवाजाही होने की वजह से सुबह से शाम तक रुक रुक कर जाम लगता रहा। भीड़ अधिक होने की वजह से कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछुड़ गये । अगर खोया पाया केन्द्र रहता तो बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने में सुविधा होती। मुंडन के बाद एक बच्ची खो गई है।जिला प्रशासन के द्वारा मुंडन संस्कार के दिन इतनी भीड़ होने को लेकर कोई भी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था नहीं करने से लोगों को जाम, पीने के पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार भीड़ में कई लोगों का थैला और कपड़े की चोरी कर ली गई। वहीं स्थानीय गोताखोर अनिल निषाद, जाटो निषाद सहित अन्य गोताखोर मोटर वोट व नाव की मदद से गंगा नदी किनारे गश्ती लगा रहें थे। मुंडन को लेकर राजेंद्र पुल से जीरोमाइल तक सुबह से शाम तक सड़क पर जाम लगता रहा। जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!