Saturday, November 23, 2024
Patna

मुंबईवासी चखेंगे मुजफ्फरपुर की रसीली लीची का स्वाद,रेलवे ने किया ये खास इंतजाम

पटना ।मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेलमंडल के रेल अधिकारियों ने इस बार लीची ढुलाई को लेकर विशेष रणनीति बनाया है। पिछले साल की तरह इस बार भी रेलवे खुद लीची की ढुलाई कराएगी। इसके लिए 24 टन के उच्च क्षमता वाले पार्सल यान को पवन एक्सप्रेस में लगाया जाएगा।मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक मुंबई के लिए करीब एक महीने तक के लिए चलाई जाएगी। रेलवे की इस व्यवस्था से लीची किसानों में खुशी का माहौल है।

 

पिछले साल भी चलाया गया था पार्सल यान

पिछले साल 20 मई से 15 जून तक उच्च क्षमता पार्सल यान चलाया गया था। इस बार 20 मई से 19 जून तक चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा, लीची किसान दरभंगा एयरपोर्ट से लीची हवाई जहाज से भेजेंगे।

 

इन स्टेशनों से होगी लीची की ढुलाई

बिहार लीची उत्पादक संघ के संयोजक कृष्ण गोपाल ने कहा कि इस बार मौसम साथ दिया तो लीची की अच्छी पैदावार होगी। मुजफ्फरपुर के अलावा, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर आदि स्टेशनों से लीची की ढुलाई की जाएगी।

 

अलर्ट मोड पर जीआरपी और आरपीएफ

पिछले साल लीची किसानों से स्टेशन पर पार्किंग भी वसूल की गई थी। उसके बाद रेल अधिकारी द्वारा कार्रवाई कर लीची किसानों को मदद पहुंचाई थी।इस बार भी लीची किसानों से पार्सल तक आने में किसी तरह की वसूली नहीं होगी। इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी पहले से ही अलर्ट मोड में हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!