खो-खो और बॉल बैडमिंटन में मदर टेरेसा हाउस चैंपियन,किया गया सम्मानित
पटना।मुजफ्फरपुर| एमडीडीएम कालेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के खो-खो और बॉल बैडमिंटन स्पर्धा में मदर टेरेसा हाउस चैंपियन बना। कालेज मैदान में खेले गए खो-खो के फाइनल में मदर टेरेसा हाउस ने रानी लक्ष्मी बाई हाउस को पराजित किया।
वहीं, बॉल बैडमिंटन में मदर टेरेसा हाउस ने रानी लक्ष्मी बाई हाउस को 25-23 और सरोजनी नायडू हाउस को 25-7 से पराजित किया। वहीं, सरोजनी नायडू हाउस रानी लक्ष्मी बाई हाउस को 25-17 से पराजित कर उपविजेता बना।