Wednesday, November 27, 2024
Patna

“चलती ट्रेन में मां ने बच्चे को दिया जन्म,दो महिलाओं ने कराया प्रसव,मेडिकल कॉलेज रेफर

 

किशनगंज.कटिहार-किशनगंज रेल खंड के बीच चलती ट्रेन में मां ने नवजात को जन्म दिया। पति साबिर आलम ने बताया कि हापुर स्टेशन से किशनगंज आने के लिए अवध एक्सप्रेस में बैठे थे।

इस दौरान दोपहर 12:00 बजे अचानक पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगा। इसके बाद 3:00 बजे उसकी पत्नी ने ट्रेन में ही बच्चों को जन्म दे दिया। ट्रेन में सफर कर रही दो महिलाओं ने इसमें काफी मदद की और किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी और आरपीएफ ने भी साथ दिया।

वहीं किशनगंज में 2 मिनट का स्टॉपेज होने के कारण ट्रेन खुलने लगी थी तभी यात्रियों ने चेन खिंच कर ट्रेन को रोका। इसके बाद मां और बच्चे को आरपीएफ ने सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं महिला को प्रसव वार्ड में भर्ती कराया और नवजात शिशु को एसएनसीयू में भर्ती कराया। हालांकि नवजात शिशु की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बता दे कि महिला का नाम रुखसार बेगम है और पति का नाम साबिर आलम। दोनों लोहागर के रहने वाले है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!