बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा:हथियार के साथ भारी मात्रा में औजार भी बरामद
बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रविवार की देर शाम एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर भरारी चौर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने के भारी मात्रा में औजार, 3 देसी कट्टा, 2 गोली और 15 लीटर देसी शराब जब्त किया गया। मौके पर दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी मनीष ने बताया कि अझौर के भरारी चौर में दिनेश साह और कुछ अन्य लोगों द्वारा मिनी गन फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने और एक अन्य व्यक्ति द्वारा देसी शराब बनाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन कट्टा, दो गोली, देसी कट्टा का अर्ध निर्मित दो बॉडी, एक बैरल, सरसी, हेक्सा ब्लेड, रेती, हथौड़ी, ब्लास्ट, छेनी, बटाली, लोहा, सोल्डरिंग तार, लोहा का कई छोटा टुकड़ा, पत्थर, पिलास, 15 लीटर देसी शराब, शराब बनाने वाला स्टील का ड्रम और एक मोबाइल बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि मौके से भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला निवासी सनोज शर्मा और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर निवासी दिनेश साह को गिरफ्तार किया गया है। अवैध मिनी गन फैक्ट्री के कारोबार में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सनोज शर्मा पर दो एवं दिनेश साह पर चार मामले दर्ज हैं।