दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
समस्तीपुर।विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसंडी तारा,रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंघिया घाट समेत बचे अन्य विद्यालयों में मंगलवार को दीक्षांत समारोह एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए बीपीएम रविशंकर कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र समेत अन्य से सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।