Saturday, December 28, 2024
Patna

वोट मांगने पहुंचे मांझी…ताश खेलने वालों ने देखा तक नहीं:पूर्व CM बोले-खेलने दीजिए, क्यों डिस्टर्ब कर रहे हैं? झेलना पड़ा विरोध

पटना।गया.गया से NDA प्रत्याशी और पूर्व CM जीतन राम मांझी को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। मोरहे पंचायत के पकरी गांव में मांझी वोट मांगने पहुंचे थे, लेकिन वहां लोग ताश खेल रहे थे। ताश खेल रहे लोगों के बगल में आकर मांझी बैठ गए, लेकिन वे लोग उनको देखा तक नहीं।

 

 

गांव के कुछ लोग ने कहा भी कि देखिए आपके दरवाजे पर कौन आए हैं। जवाब में ताश खेल रहे लोगों ने कहा- आप लोग देखिए, आपको काम देंगे (तू देखा तोरा काम देथुन)। इसी बीच पूर्व CM कहते हैं कि जाने दीजिए। इन लोग को खेलने दीजिए। क्यों डिस्टर्ब कर रहे हैं ?

 

‘दलित-महादलित टोले में साइकिल से जाना भी मुश्किल’

 

दरअसल, बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड में मांझी अपने काफिले के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इसी बीच मांझी मतासो गांव के पास पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका अभिवादन किया। इसी दौरान मांझी से एक महिला ने कहा कि आप पहले गांव की बदहाली देख लीजिए। यहां न सड़क है और न ही नाली।

 

ग्रामीणों ने कहा कि सिर्फ वोट मांगने के टाइम सभी आते हैं। जीतने के बाद कभी नजर तक नहीं आते। दलित-महादलित टोले में साइकिल से जाना भी मुश्किल है। वहीं, लोगों का विरोध देखकर पूर्व सीएम मांझी अपनी गाड़ी से नहीं उतरे और हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए काफिले के साथ निकल गए। हालांकि, इस क्षेत्र के विधायक राष्ट्रीय जनता दल से कुमार सर्वजीत हैं। उनके समर्थकों ने कहा, हम लोग PM मोदी का हाथ मजबूत करेंगे। वहीं, विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि पहले गांव का नाली-गली बनेगा, तभी वोट देंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!