Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे लोक सभा निर्वाचन-2024 के लिए स्वीप कार्यक्रम के LOGO का किया गया अनावरण

समस्तीपुर :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन-2024 के लिए समस्तीपुर जिले के स्वीप कार्यक्रम के लोगो का अनावरण समाहरणालय सभागार में किया गया। मधुबनी पेंटिंग्स पर आधारित इस मतदाता जागरूकता अभियान के लोगो का विषय समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर- समस्तीपुर है। इस लोगो के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है। इस लोगो के निर्माण में मधुबनी पेंटिंग के ख्यातिप्राप्त कलाकार कुंदन कुमार राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लोगो का डिजाइन उन्होंने ने ही किया है।

 

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की इस लोगो का प्रयोग निर्वाचन के दौरान लगाए जाने वाले बैनर, फ्लैक्स के साथ ही सभी कार्यालयों से निर्वाचन के दौरान निर्गत पत्रों पर किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवाल, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशिकांत पासवान, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, सामान्य शाखा प्रभारी पवन कुमार मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!