Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर शहर में खाटू श्याम महोत्सव के अंतिम दिन भक्तों ने भजनावली व नृत्य वाटिका का लिया आनंद

समस्तीपुर.शहर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 57वां श्री खाटू श्याम महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को भजनावली, नृत्य वाटिका व भंडारा का भक्तों ने आनंद उठाया। अंतिम दिन सुबह से ही कलाकारों राजू मेहरा व दीक्षा राठौड़ ने एक से बढ़कर एक श्याम भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को आनंदित किया। भजनों को सुन कर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।

इसके बाद शुरू हुआ नृत्य वाटिका का दौर। अभिजीत कोहर ग्रुप के कलाकारों ने श्याम भजन पर नृत्य प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को भी झूमने को विवश कर दिया। भजनावली व नृत्य वाटिका कार्यक्रम के बाद आयोजित भंडारा में करीब 8 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कुल मिलाकर महोत्सव के अंतिम दिन सुबह से शाम तक कार्यक्रम स्थल भक्तिमय माहौल में बंधा रहा।

कार्यक्रम के अंत में श्याम भक्तों ने फूलों की होली खेलकर श्री खाटू वाले श्याम का गुणगान किया। इस मौके पर सचिव निर्मल केडिया, सुनील अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पंकज सिंघी आदि उपस्थित थे। तीन दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव को लेकर मंदिर के सचिव निर्मल कुमार केडिया ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई थी । महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को महा भंडारा का आयोजन किया गया । महोत्सव की सफलता को लेकर शहर के मारवाड़ी समाज के लोगों के साथ स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। महोत्सव में श्री श्याम खाटू वाले का अलौकिक भव्य श्रृंगार किया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!