Wednesday, January 22, 2025
Patna

लालू की बेटी और बहू होंगी आमने-सामने:सारण के चुनाव प्रचार में ऐश्वर्या को उतार सकती है बीजेपी

पटना.लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या सारण में रोहिणी आचार्य के खिलाफ चुनाव प्रचार कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या को सारण संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए उतारेगी। सारण में आरजेडी से लालू यादव की बेटी और तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य संभावित प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही बीजेपी ऐश्वर्या के रोते हुए पुराने वीडियो का भी इस्तेमाल कर सकती है।

 

लालू परिवार में बेटी के सम्मान का नहीं, अपमान का भाव है- विजय सिन्हा

 

वहीं, इस सवाल पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि सिंगापुर से बेटी को बुलाकर प्रचार करवा रहे हैं, लेकिन छपरा की बेटी ऐश्वर्या को न्याय नहीं मिला। ऐश्वर्या अपना अधिकार जरूर मांगेगी। लालू परिवार में बेटी के सम्मान का नहीं, अपमान का भाव है।उन्होंने आगे कहा कि सिंगापुर से बेटी को छपरा ले आए हैं और छपरा की बेटी ऐश्वर्या को बाहर कर दिया। तलाक के लिए विवश कर दिया। वो इंसाफ तो मांगेगी ही। अपने घर की बहू का सम्मान नहीं, तो दूसरे घर की बहू पर क्या असर पड़ेगा, यह संदेश भी जाएगा।

 

कौन हैं ऐश्वर्या

 

ऐश्वर्या लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की पत्नी हैं। तेज प्रताप और इनके बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐश्वर्या की पिता चंद्रिका राय पिछले साल सारण सीट से चुनाव लड़े थे। रोहिणी आचार्य के सारण में एक्टिव होने के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि सारण में बहू इनका इंतजार कर रही हैं।

 

बेटी वर्सेज बहू

 

बीजेपी की कोशिश बेटी वर्सेज बहू कराने की है। ऐश्वर्या की पूरी शिकायत राबड़ी देवी और उनकी बेटियों से है। मीसा पर भी वो गंभीर आरोप लगा चुकी है। ऐसे में एक तरफ रोहिणी जहां किडनी देने की बात करेगी तो सामने से ऐश्वर्या अपना दुख सुनाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!