Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में महिलाओं से लाखों की ठगी:लोन के नाम पर ठग कर बैंककर्मी फरार,महिलाओं ने किया हंगामा

समस्तीपुर से सटे जितवारपुर रेलवे ढाला के पास लॉज में महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा शनिवार को तब हुआ जब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिलाएं और उनके परिजन रेलवे ढाला के पास स्थित लॉज पर पहुंच कर हंगामा करने लगे।

लॉज स्थित बैंक के कार्यालय में ताला लगा हुआ था। ठगी की शिकार महिलाएं पटोरी, चकमहेसी, पूसा, मालीनगर, आदि जगहों से पहुंची थी। महिलाओं के हंगामा को देख पुलिस 112 नंबर की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसने महिलाओं को समझा बुझा कर शांत कराया। महिलाओं ने आसपास के दुकानदारों पर भी बरगलाने का आरोप लगाया है।

जितवारपुर ढाला के पास जुटी पीड़ित महिलाएं
महिलाओं ने बताया कि कंपनी के कर्मी जिले के विभिन्न देहाती इलाके में भ्रमण कर लोगों को यह बता रहे थे। व्यापार फाइनेंस ग्रामीण महिलाओं को लोन देगी। लेकिन इसके लिए बैंक में खाता खुलवाना होगा। बैंक में खाता खुलवाने के लिए 3-3 हजार रुपए लिए गए। साथ ही महिलाओं का रसीद भी दी गई।

सभी महिलाओं को कार्यालय पर लोन के लिए बुलाया गया। लेकिन जब महिलाएं लोन के लिए पहुंची तो बैंक का कार्यालय बंद था। महिलाओं ने बताया कि जब मकान मालिक से पूछा गया तो उसने बताया कि सभी दो दिन पहले ही लॉज खाली कर चले गए। महिलाएं तथाकथित कंपनी के मैनेजर दिलीप कुमार, सुशांत कुमार और सुजीत झा पर ठगी का आरोप लगा रहे थे। महिलाओं का कहना था कि फरार हुए लोगों ने सुशांत को लोग पूर्व से जानते थे। दूसरी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलवाया था। जिस विश्वास पर उसे राशि दे दी थी।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस की 112 नंबर की टीम को भेजा गया था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी पीड़ित महिलाओं द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!