Friday, January 24, 2025
Patna

नेट जेआरएफ व ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट में कई विद्यार्थियों को मिली सफलता,दिया बधाई

 

Patna.गया।सीयूएसबी के जियोलॉजी विभाग के छात्रों को सीएसआईआर-नेट जेआरएफ और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट -2024 परीक्षा में सफलता मिली है। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि जियोलॉजी विभाग के छात्रों क्रमशः आदित्य सिंह और खमन सिंह सीएसआईआर के साथ-साथ गेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। अभिषेक कुमार स्वांसी को सीएसआईआर-नेट में सफलता मिली है जबकि जीवन ज्योति प्रधान और सौरभ गुप्ता ने अच्छी रैंकिंग के साथ गेट क्वालीफाई किया है।

 

जियोलॉजी विभाग के छात्रों की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बधाई देते हुए प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की है। विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि कई अन्य छात्र निजी उद्योग में भूविज्ञानी और हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के रूप में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।

 

 

 

प्रो. सिंह और अन्य संकाय सदस्यों डॉ. मिलन कुमार शर्मा, डॉ. विकल कुमार सिंह, डॉ. लोंगजाम कविता चानू, डॉ. प्रीति राय और डॉ. धीरेंद्र कुमार ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि यह विभाग के लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्र लगातार विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो रहे हैं और प्रतिष्ठित प्रयोगशाला में कार्यरत हो रहे हैं ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!