Tuesday, January 28, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय थाना परिसर में ईद,रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

दलसिंहसराय स्थानीय थाना परिसर में रविवार को ईद, अम्बेडकर जयंती और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक डीएसपी विवेक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुईं.संचालन थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने किया. इस अवसर पर एसडीओ प्रियंका कुमारी ने लोक सभा चुनाव को लेकर ईद, अम्बेडकर जयंती और रामनवमी शोभा यात्रा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया गया.

 

 

 

ईद पर्व पर नमाज अता करने वाले शहर और गांव और जगहों की जानकारी प्राप्त किया गया. वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.साथ ही रामनवमी की जुलुस पर पूर्ण रूपेण सरकार के गाईड लाईन के हिसाब से काम होंगी.

 

 

 

अम्बेडकर जयंती और रामनवमी शोभा यात्रा की रूट की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है. वही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने ने कहा कि शोभा यात्रा में डीजे नहीं बजेगा.अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलने पर मनाही है.मौके पर सीओ नीतू कुमारी, बीडीओ मनीष कुमार, इंस्पेक्टर महेंद्र राम, पुष्पलता कुमारी, साथ ही समाजसेवी संजय महतो,अर्जुन यादव, महेंद्र राम, मनीश वर्णवाल सहित कई पंचायत के मुखिया मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!