Wednesday, January 22, 2025
Patna

फोन नहीं उठाया तो… KK Pathak ने ले लिया बड़ा ‘Action’; 67 अधिकारियों की Salary बंद

पटना। केके पाठक के शिक्षा विभाग ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किए गए फोन कॉल को रिसीव नहीं करने वाले 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) का वेतन भुगतान बंद कर दिया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्राकी ओर से शुक्रवार को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जिलों से आने वाली शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को फोन कॉल किया जाता है, ताकि शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान सुनिश्चित हो सके।

 

 

विभाग ने क्या आदेश दिया?
विभागीय आदेश के मुताबिक, राज्य के 25 जिलों में कार्यरत जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का वेतन भुगतान बंद करने का आदेश दिया गया है, वैसे पदाधिकारी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा बार-बार फोन कॉल करने पर भी रिसीव नहीं कर रहे थे। यह गंभीर मामला है।

ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। फोन कॉल रिसीव नहीं किए जाने के मामले में स्पष्टीकरण भी पूछा गया है। साथ ही जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकरियों का वेतन भुगतान पहले से बंद है, उन पर आरोप पत्र गठित करने को कहा गया है।वहीं, जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर पहले से आरोप पत्र गठित है उन पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित करने को को कहा गया है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!