Wednesday, January 15, 2025
Patna

“गर्मी ने बढ़ाई परेशानी:दोपहर में गर्म हवा और लू से बढ़ी परेशानी, घर से निकलना हुआ मुश्किल

पटना.तेज गर्मी और गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दोपहर के वक्त लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर हवा के साथ धूल भी उड़ रही है, जिसके चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रहा है, जो लोग काम के सिलसिले में बाहर निकल रहे हैं। वैसे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए सत्तू, गन्ने के जूस, नारियल पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। खासकर के गन्ने के जूस और सत्तू की दुकानों पर काफी भीड़ लग रही है।

‘डिहाइड्रेशन होने की संभावना बनी रहती है’

गन्ने के जूस की दुकान पर मौजूद राहगीर पंकज कुमार ने बताया कि चीफ एंड बेस्ट में गन्ने का जूस और सत्तू ही मिडिल क्लास वालों का सहारा है। गर्मी की वजह से काफी प्रॉब्लम हो रहा है। गर्म हवा ने परेशानी बढ़ा दी है। काम काज भी प्रभावित हो रहा है। गन्ने का जूस और सत्तू बाहर निकलने के बाद सहारा है। इससे राहत मिलती है। दीघा आईटीआई में काम करने वाले कर्मी राष्ट्र गौरव ने बताया कि गर्मी पड़ने से काफी दिक्कत हो रही है। जो डेली का रूटीन है, वो बहुत प्रभावित हुआ है। बाइक से मैं फिल्ड ड्यूटी करता हूं। गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए ड्रिंक का मजा ले रहे हैं।दुकानदार डब्लू कुमार ने बताया कि दुकान पहले से ठीक चल रही है। पहले से अच्छी कमाई हो रही है। पहले से अधिक ग्राहक आ रहे हैं।

प्याऊ की भी व्यवस्था

नगर निगम की ओर से जगह जगह प्याऊ की व्यवस्था की गई है। मिट्टी के मटकों को लाल कलर के कपड़े से कवर कर के उसमें पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। लेकिन कई मटकों में पानी की उपलब्धता नहीं है और कई जगहों पर मटकों के पानी में धूलकण भी दिखाई पड़े। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से छांव से संबंधित कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उड़ रही धूल पर भी गांधी मैदान के इलाके में पानी नहीं डाला जा रहा है। जिस वजह से गांधी मैदान में उड़ रही धूल की वजह से सांस लेने में भी आस पास के लोगों को परेशान हो रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!