बेगूसराय मे एचडीएफसी बैंक लूट मामले में 3 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय।बहुचर्चित और सनसनीखेज एचडीएफसी बैंक डाका कांड के खुलासा का दावा एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्त्ता के दौरान की है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 21 मार्च को हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैक में हुई 16.33 लाख रुपए की लूटकांड में संलिप्त 3 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों के पास से बैंक से लूटी गई एक लाख रुपए, 3 देशी पिस्तौल, 6 कारतूस, एक बाइक,एक मोबाइल और एक डोंगल बरामद किया गया है।
पकड़े गए बदमाशों में रविरंजन सिंह, उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत सिंह और सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष शामिल है। दोनों बदमाश समस्तीपुर जिला के वारिस नगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तीसरा बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के औगान का नीतीश कुमार उर्फ मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर है। एसपी ने बताया कि तीनों बदमाशों को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मणिलाल के आम के बगीचे से पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश पर कई संगीन मामले दर्ज है। नीतिश पर पटना, मुजफ्फरपुर और बंगाल में डकैती समेत भगवानपुर थाना में जानलेवा हमला, समेत 6 संगीन केस दर्ज है।
पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लाख का इनामी रविरंजन पर हत्या के 4, डकैती के 2, लूट के 4 केस समेत 15 संगीन केस दर्ज है। उस पर समस्तीपुर में 4 हत्याकांड को अंजाम दिया है। इसके अलावे झारखंड के धनबाद, दुमका और गोड्डा में भी उस पर बैंक लूट और कैश लूट का मामला दर्ज है। गिरफ्तार सन्नी कुमार पर समस्तीपुर में डकैती और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। रविरंजन और सन्नी ने साल 2022 में मुसरीधरारी में एक साथ मिल कर डाका को अंजाम दिया था।