Saturday, January 11, 2025
Patna

अश्लील गाना गाकर बुरे फंसे गुड्डू रंगीला, EOU ने दर्ज की FIR; सोशल मीडिया से हटाया गया वीडियो

 

पटना।  Bhojpuri Singer Guddu Rangeela । आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भोजपुरी गायक गुड्डू रंगीला पर प्राथमिकी दर्ज की है। इंटरनेट मीडिया पर अश्लील गाना गाने के अलावा धार्मिक उन्माद फैलाने और धर्म विशेष को टारगेट कर आपत्तिजनक गाने बनाकर अपलोड करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

 

 

इस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। इसमें दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें सिवान के सिसवन अंचल के वभनडीह निवासी एक महिला और दिल्ली के न्यू सीतापुरी निवासी गुड्‌डू रंगीला शामिल हैं। इस मामले की शिकायत ईओयू से सीआइडी के कमजोर वर्ग के एसपी ने की थी।

 

जांच में पता क्या पता चला?

जांच में पता चला कि दो फोन नंबरों का उपयोग करके गाने को अपलोड किया गया है। इसके साथ ही छह मोबाइल नंबर के इस्तेमाल की भी जानकारी सामने आई है। इसके लिए संबंधित टेलीकाम कंपनियों को पूरा विवरण भेजने के लिए लिखा गया है।

 

सोशल मीडिया से हटाई गई आपत्तिजनक सामग्री

इसके अलावा, गूगल से भी इस मामले में जानकारी मांगी गई है। जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने फेसबुक, यूट्यूब समेत अन्य इंटरनेट मीडिया पर जिननी भी आपत्तिजनक और अश्लील सामग्रियां अपलोड की थीं, उसे फिलहाल ईओयू के स्तर से हटा दिया गया है। जिस फेसबुक आइडी का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी बंद कर दिया गया है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!