Wednesday, January 15, 2025
Dalsinghsarai

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने एक जुटता का फूका बिगुल, दलसिंहसराय में बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान की आगाज

Dalsinghsarai।उजियारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक शहर के एक निजी होटल में की गई. बैठक महागठबंधन के सभी प्रखंड अध्यक्षों की अध्यक्षता में आयोजित की गई.बैठक में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक जुटता का बिगुल फूंकते हुए बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान की आगाज किया।

 

 

 

इस दौरान बैठक को राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो जाबिर हुसैन, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, माले के प्रखंड सचिव उदय राम, भी आई पी के प्रखंड प्रतिनिधि अमरेश सहनी, सीपीआई के अंचल सचिव विधानचंद्र राय, सीपीआई के अंचल सचिव विनोद समीर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन हर सीट पर जीत दर्ज करेगी.हम सभी हर बूथ जीत दर्ज करने के लिए मजबूती से कम कर रहे है.हर बूथ पर हमारे कार्यकर्ता एक एक मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे.मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लाने के लिए घर घर जाकर जागरूक करें।

 

 

 

इस दौरान बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लेते हुए जीत का दम भरा.वही बैठक को संबोधित करते हुए विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत ही जीत का दरवाजा है.अपने काम को लोगो तक सिर्फ पहुंचाए.मतदाता खुद जागरूक होंगे.मौके पर राजेश्वर महतो, नीलम देवी, विपिन सहनी, नंद किशोर महतो, सुनील केजरीवाल, राम बहादुर पंडित, हेमलता कुमारी, सोनू सिंह, पूंजय कुमार, चंदन प्रसाद, मो इंतखाब, संजय महतो, संतोष चौधरी, अरविंद राय, शंकर राम, महेश्वर राम, रामसेवक राय, मो फैज, उमेश राम, सन्नी समार्ट, मौसर्फ प्रवीण, ज्योतिमेहरा, सरिता कुमारी सहित सभी महागठबंधन के पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड कमिटी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!