Thursday, January 23, 2025
Patna

बालिका कबड्डी चैंपियनशिप:राजस्थान को हराकर हरियाणा बना चैंपियन,फाइनल में ही बाहर बिहार

पटना.33वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब हरियाणा ने अपने नाम कर लिया है। पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने कड़े मुकाबले में राजस्थान को हरा दिया। गोवा और उत्तराखंड की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। प्री. क्वार्टर फाइनल में ही बिहार की टीम एक अंक से हारकर मुकाबले से बाहर हो गई थी।

 

 

पहले हाफ में हरियाणा की टीम 20-13 से आगे थी। दूसरे हाफ में राजस्थान की टीम ने वापसी की। एक समय ऐसा आया जब मुकाबला 30-30 की बराबरी पर आ गया। सूझबूझ से खेलते हुए हरियाणा ने आखिर में इस मुकाबले को 35-33 से जीत लिया। इससे पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने गोवा को 31-24 जबकि राजस्थान ने उत्तराखंड को 52-33 से हराकर फाइनल का टिकट पाया।

 

राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने कहा कि बिहार स्पोर्ट्स हब बनता जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं होगी। यहां के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल लेवल खेलेंगे। बिहार का नाम ऊंचा करेंगे। वहीं, इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर प्रियंका पिलनिया ने कहा कि आप सभी खूब मेहनत करें। मेहनत के अलावा आगे बढ़ने का कोई और उपाय नहीं है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!