Saturday, January 25, 2025
Patna

“प्रेमिका की गर्भवती होने पर बिगड़ी तबीयत,इलाज के दौरान हुई थी मौत,प्रेमी गिरफ्तार

पटना।रक्सौल में लड़की से प्यार कर उसे भगाने वाला आरोपी होरिल साह का पुत्र अमित साह को हरैया ओपी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी अमित नेपाल भागने के फिराक में है। जिसके बाद टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यहां बता दे की बीते दिनों खुशी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे ही हो गई थी। खुशी की मौत के बाद पुलिस पर दबाब बना जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अमित को पकड़ कर जेल भेज दिया। अमित हरैया ओपी क्षेत्र के भरतमहि गांव का निवासी है।

उसी गांव के शिव शंकर तिवारी के पुत्री को शादी के एक दिन पूर्व भगा कर ले गया था जिस कारण उसकी शादी भी टूट गई। वही खुशी के परिवार वालों ने दूसरे जगह शादी तय किया था। जो अप्रैल माह में शादी होना था। खुशी के पिता शिव शंकर तिवारी ने बताया कि लड़के वालों को फोन कर की खुशी बदचलन किस्म की लड़की है, वहां शादी नहीं किजिये।

जिसके बाद वहां भी शादी टूट गई। उसके कुछ दिनों बाद खुशी की तबीयत बिगड़ी जिसे इलाज के दौरान पता चला कि वो तीन महीने की गर्भवती है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा व खुशी दोनों को बचाना मुश्किल है बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!